रुडकी, अगस्त 30 -- हजरत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के 757 वें सालाना उर्स के अवसर पर 11 रबीउल अव्वल छोटी रौशनी पर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी कुद्दुसी की ओर से तजल्लियात-ए-साबरी हयाते हजरत साबिर पाक व तजकिरा-ए-सज्जादगान-ए-कलियर नामक किताब का विमोचन किया जाएगा। सज्जादा परिवार की ओर से साहिबजादा शाह यावर ऐजाज साबरी ने बताया कि यह किताब हजरत साबिर पाक की संपूर्ण जीवनी पर आधारित है। किताब में दरगाह साबिर पाक के पहले सज्जादानशीन हजरत अब्दुल कुद्दूस गंगोही से लेकर वर्तमान 18 वें सज्जादा नशीन तक का विस्तृत विवरण शामिल किया गया है। अब तक दरगाह के कुल 17 सज्जादा नशीन रह चुके हैं। जबकि मौजूदा सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज़ क़ुद्दुसी साबरी धार्मिक रस्मों को अदा कर रहे हैं। करीब 700 पृष्ठों में फैली इस किताब को लिखने में सौ से अधिक वि...