भभुआ, नवम्बर 14 -- मोहनियां चांदनी चौक से लेकर रामगढ़ रोड में दसौती के पास तक लगाए गए थे बैरियर पुलिस अफसर व जवान 'पास' वाले व्यक्ति को ही अंदर जाने की दे रहे थे अनुमति भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहनियां के बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को मतों की गिनती कराई। मतगणना के दौरान मोहनियां में चांदनी चौक से लेकर रामगढ़-मोहनियां पथ में दसौती गांव के पास तक बैरियर लगाए गए थे। बैरियर पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अफसर व जवानों द्वारा सिर्फ उन्हीं व्यक्ति को प्रशासनिक घेरे के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी, जिनको जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया है। मतगणना केंद्र स्थल बाजार समिति परिसर में पहुंचने के लिए उम्मीदवार] उनके मतगणना अभिकर्ता व मीडिया कर्मी को तीन ड्रॉप गेट पर जांच प्रक्रिया से गुजरनी प...