हापुड़, जून 26 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण, एलईडी और अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला तगासराय निवासी रितिक परिवार के साथ घर का ताला लगाकर नोएडा स्थित ससुराल गया था। वहां से वापस लौटने पर पीड़ित ने देखा कि घर के मुख्य गेट का कुंडा कटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो सामान इधर उधर फैला पड़ा था। जिसे देख पीड़ित के होश हो गए। आसपास के लोगों से जानकारी की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। चोर घर में रखे लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण, एलईडी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। मौके पर मौजूद लोगों में चोरी की वारदात को लेकर रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने वारदात का जल्द से जल्द...