जमुई, जुलाई 31 -- जमुई। निज संवाददाता तगादा कर लौट रहे चिमनी मलिक के साथ अगहरा नहर के पास चार की संख्या में आए बदमाशों द्वारा डेढ़ लाख रुपए की चिंताई करने और चाकू से हमला कर घायल करने का मामला बुधवार की रात 9:00 बजे प्रकाश में आया है। घटना के बाद चिमनी मालिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। घायल चिमनी मालिक की पहचान जमुई थाना के दिघोई गांव निवासी रामलगन रावत के पुत्र राजेश बाबू के रूप में हुई है। जो अम्बा के पास ईंट भट्ठा का चिमनी चलाते हैं। घायल चिमनी मालिक राजेश बाबू ने बताया कि वह सिकंदरा में किसी को ईट दिए थे, जिसका पैसा ढाई लाख रुपया लेकर बाइक से ही लौट रहे थे। जैसे ही वह अगहरा नहर के पास पहुंचे इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और हाथ पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया ,फिर ...