नई दिल्ली, जनवरी 4 -- स्विस कंपनी ने तगड़ी सिक्योरिटी वाला एक स्पेशल एंड्रॉयड फोन बनाया है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए है जो फीचर फोन पर स्विच किए बिना या बेसिक फीचर्स को छोड़े बिना अपने डेटा पर ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं। स्विस फोन बनाने वाली कंपनी Punkt का MC03 स्मार्टफोन, AphyOS पर चलता है, जो कंपनी का कस्टम सॉफ्टवेयर है और Android ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर बना है। यह गूगल सर्विसेस और बैकग्राउंड ट्रैकिंग को हटा देता है, और इसके बजाय यूजर्स को परमिशन और नेटवर्क एक्सेस पर ज्यादा कंट्रोल देने पर फोकस करता है।फोन में प्राइवेसी फोकस्ड टूल Punkt में VPN और ईमेल और क्लाउड स्टोरेज के लिए ऑप्शनल प्रोटॉन सर्विसेज जैसे प्राइवेसी-फोकस्ड टूल्स भी मिलते हैं। ये एक्स्ट्रा चीजें पहले साल के लिए शामिल हैं, जिसके बाद पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। इसके ...