नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर शुक्रवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 427.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। दो अच्छी खबरों की वजह से शुक्रवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में यह उछाल आया है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में नवरत्न कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 732 करोड़ रुपये के डिफेंस ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 1360 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 1286 करोड़ रुपये का मुनाफानवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1286.13 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल प...