पटना, नवम्बर 22 -- सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुरजी के 350वें शहीदी पर्व को लेकर तख्त साहिब में शनिवार से कीर्तन समागम का आयोजन होगा। इसके लिए पंजाब से अखंड कीर्तनी जत्था पटना साहिब पहुंच रही है। कीर्तनी जत्था द्वारा तख्त साहिब, बाललीला गुरुद्वारा, गुरु का बाग समेत अन्य गुरुद्वारों में भी कीर्तन समागम किया जाएगा। गुरु तेगबहादुरजी के शहीदी शताब्दी पर्व को लेकर 25 नवंवर को तख्त साहिब में मुख्य समारोह आयोजित होगा। जिसमें शबद कीर्तन, कथा, अरदास और गुरु महिमा का गुणगान होगा। शहीदी पर्व समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से सिख संगतों का जत्था पटना साहिब पहुंच रहा है। दूसरी ओर दशमेश पिता साहिब गुरु गोविंद सिंहजी की गुरुता गद्दी दिवस शुक्रवार को गुरुघर में अखंड पाठ रखा गया। पाठ के समापन पर रविवार को विशेष दीवान सजाया जाएगा। इधर पंजा...