मुरादाबाद, जून 9 -- सोमवार को नगर निगम की टीम ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में नागफनी के तख्त वाली मस्जिद के पास से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। यहां पर बड़ी संख्या में दुकानदारों ने नाले और नालियों पर अतिक्रमण किया है। टीम ने अतिक्रमणकारियों को अपना-अपना अतिक्रमण खुद ही तोड़ लिए जाने की हिदायत दी। तीन दिन का सभी का समय दिया। कहा गया कि निर्धारित समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की होगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...