देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। तक्षशिला विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यापीठ के प्रबंध निदेशक अशोका नंद झा एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रमेश बाजला, अशोक राय, शंभू नाथ झा मौजूद रहे। विद्यापीठ के मुख्य उप प्राचार्य शुभ्र भट्टाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने झंडोत्तोलन किया। उसके बाद क्रीड़ा शिक्षक संदीप कुमार के मार्गदर्शन में चारों सदनों के छात्रों ने शिक्षक ध्रुव द्वारी एवं देवाशीष सिंगदर के मार्गदर्शन में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। मौके पर नृत्य शिक्षिका पूर्णिमा चटर्जी के मार्गदर्शन में देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ.केडी विश्वास, उप प्राचार्य शुभ्र भट्टाचार्य व प्र...