देवघर, मई 3 -- देवघर। तक्षशिला विद्यापीठ के डॉ.केएन झा ऑडिटोरियम में शनिवार को डॉ.मनोज सरकार (प्रोजेक्ट लीड एडिशनल प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन)की अगुवाई में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के सहयोग से एम्स के डॉक्टरों की टीम द्वारा सीपीआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य डॉ.केडी विश्वास ने प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में दी। प्राचार्य ने छात्रों एवं शिक्षकों को यह भी बताया कि कोरोला काल के उपरांत हार्ट की समस्याएं आए दिन हमारे सामने आ रही है। इस समस्या के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रारंभ में छात्रों से पूर्व ज्ञान की जानकारी एक प्रपत्र के माध्यम से ली गयी। अंत में छात्रों की जानकारी का जा...