शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। मेरठ के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में 28 जुलाई को आयोजित सीबीएसई नार्थ जोन फर्स्ट आर्चरी टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 95 स्कूलों के करीब 2000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शाहजहांपुर के तक्षशिला पब्लिक स्कूल की अंडर-14 बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम में अदिति ठाकुर, कनक सिंगल, श्रद्धा खंडेलवाल और काव्य गुप्ता शामिल थीं। प्रथम स्थान प्राप्त कर टीम ने पंजाब के संगरूर में होने वाले सीबीएसई नेशनल गेम के लिए क्वालिफाई किया है। अब यह टीम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नॉर्थ जोन का नाम रोशन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...