मेरठ, मई 5 -- मेरठ। मेडिकल थानाक्षेत्र की तक्षशिला कॉलोनी में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर कुरियर डिलीवरी के बहाने से वारदात करने आए बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया है। इसी कॉलोनी में संयुक्त विकास आयुक्त के घर भी घटना की गई थी, उस गिरोह को पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया है। अब टीम के निशाने पर दूसरा गैंग है। तक्षशिला कॉलोनी में बी-64 में प्रॉपर्टी कारोबारी कमल अग्रवाल के घर 29 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे एक युवक कुरियर डिलीवरी के बहाने आया। उसने कमल अग्रवाल की पुत्रवधू काजल को बताया कि कुरियर आया है। काजल ने सास श्वेता अग्रवाल को बुलाकर कुरियर आने की जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही कॉलोनी में संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार के घर डकैती का प्रयास हो चुका था, इसलिए परिवार चौकन्ना हो गया। उन्होंने गेट नहीं खोला और कुरियर लेने से मना कर दिया। ...