रांची, मई 28 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोंस स्थित तक्षशिला संस्थान के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता हासिल की है। तक्षशिला इंस्टीट्यूट के निदेशक अंगद कुमार सिंह ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संस्थान का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। संजना कुमारी 92.20% के साथ पहला, माही अनुष्का कुमारी 91.40% अंक दूसरा और पलक कुमारी 89% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल लेप्सर की छात्राओं ने इस बार बेहतर प्रदर्शन कर परचम लहराया। इसमें विद्यालय की राधिका कुमारी 78.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। द्वितीय टॉपर अफजल आलम 71.6 प्रतिशत और तृतीय टॉपर सीतामुनी कुमारी को 71.0 प्रतिशत अंक मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...