मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। तकिया से मुंह दबाकर पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति शव को घर में छोड़ कर अपने परिजन के साथ फरार हो गया। वारदात अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच की। बताया जा रहा है कि घर खर्च को लेकर विवाद चल रहा था। लगभग 6 महीने पहले भी पति ने पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश की थी। मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय सोनी के रूप में हुई है। उसका मायका बोचहा के हुसैनपुर में है। मृतका की मां शिव दुलारी देवी ने कहा कि अहियापुर के विजय छपरा निवासी बिरजू सहनी (30) से बेटी की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी। इनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा बलि 8 साल और छोटा मनीष 6 साल का है। मां के अनुसार घरेलू खर्च के रुपये मांगने को ...