मुजफ्फरपुर, जुलाई 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तकिया से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या करने के बाद शव घर में छोड़कर पति और उसके परिवार वाले फरार हो गए। घटना अहियापुर थाना के विजय छपरा गांव की है। सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। एफएसएल से घटनास्थल की जांच कराई जा रही है। मायके वालों के बयान पर केस दर्ज करने की कवायद चल रही है। मृतका की मां बोचहां के हुसैनपुर निवासी शिव दुलारी देवी ने पुलिस को बताया कि अहियापुर के विजय छपरा निवासी बिरजू सहनी (30) से उसकी पुत्री सोनी (25) की शादी दस साल पहले हुई थी। वह दो बेटों की मां थी। बड़ा बेटा बलि 8 साल और छोटा बेटा मनीष 6 साल का है। घर खर्च के लिए रुपये मांगने को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। इसको लेकर बिरजू अक्स...