मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- बिलारी थाना क्षेत्र में नगलिया जट रोड पर स्थित तकिया बनाने के कारखाने में रविवार सुबह करीब 11 बजे मशीन की मोटर में स्पार्किंग के बाद निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक कारखाना और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग से कारखाना मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। थाना बिलारी के गांव नगलिया जट निवासी अफजाल मलिक का शाहबाद रोड के नगलिया जट मोड़ पर तकिया बनाने का कारखाना और गोदाम है। इसमें पुराने कपड़ों की कतरन से रूई बनाकर उससे तकिया बनाते हैं। बताया गया कि रविवार सुबह करीब 11:00 बजे तकिया बनाने के लिए रुई भरने की मशीन पर काम चल रहा था। उसी दौरान मशीन के...