संवाददाता, अगस्त 3 -- यूपी के कानपुर में रविवार को सड़क पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। एक शख्स तकिया और चटाई लेकर भरे कीचड़ में लेट गया। पिता, अपनी बेटी के स्कूल जाते समय टूटी सड़क पर गिर जाने से नाराज था। उनकी बेटी शनिवार को सड़क पर गिरी थी। वह भरे कीचड़ में लेट कर प्रदर्शन करने लगा। नाराज पिता के प्रदर्शन का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। नाराज पिता के प्रदर्शन को देखकर आसपास काफी लोग जुट गए थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति कानपुर के बर्रा आठ क्षेत्र के रहने वाले हैं। शनिवार को बर्रा आठ में रामगोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी की ओर जाने वाली जर्जर सड़क पर उनकी बेटी गिरी थी। बेटी स्कूल जा रही थी। बेटी के सड़क पर गिरने...