बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- पड़ताल तकिया कला तालाब: पानी है काला, निकलती है दुर्गन्ध, कैसे पड़ेगा अर्घ्य आस्था पर भारी नाले का गंदा पानी, सफाई की है दरकार नहीं बनायी गयी है पक्की सीढ़ियां, फिसलने का है खतरा फोटो: तकिया कला : बिहारशरीफ के तकिया कला छठ घाट पर पसरी गंदगी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ नजदीक है। लेकिन, शहर के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण घाटों में से एक तकिया कला तालाब घाट की स्थिति नारकीय बनी हुई है। वार्ड संख्या 51 स्थित इस तालाब में शहर के बड़े नाले का गंदा नाला से इसका पानी पूरी तरह काला और बदबूदार हो चुका है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां कोई पक्की सीढ़ियां नहीं बनी हैं। हर साल छठ के मौके पर मिट्टी काटकर अस्थायी और असुरक्षित रास्ता बनाना पड़ता है। यह व्रतियों की आस्था और सुरक्षा, दोनों के लिए एक बड़ी ...