भदोही, अगस्त 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। टर्म लोन लेकर लंबे समय से गायब चल रहे दो सौ बकाएदारों को अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शीघ्र ही आरसी जारी की जाएगी। पूर्व में नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन दो सौ ऐसे बकाएदार हैं जो एक भी किस्त जमा नहीं किए हैं। ऐसे लोगों को चिंन्हित किया जा चुका है। अब अल्पसंख्यक विभाग द्वारा घर-घर जाकर तकादा किया जाएगा। तकादा पर ऋण का भुगतान नहीं हुआ तो उन्हें नोटिस जारी कर दी जाएगी। जबकि 32 ऐसे लोग हैं जो पूरा ऋण जमा कर दिए हैं। इन लोगों का अदेय प्रमाण पत्र लखनऊ प्रेषित कर दिया गया है। अल्पसंख्क वित्तीय एवं विकास निगम के आदेश पर टॉप टेन के दस बकाएदारों का नाम सार्वजनिक स्थलों पर अंकित होगा। जबकि दो सौ बकाएदारों को ऋण जमा करने के लिए आरसी जारी होगी। वसूली को लेकर विभागीय स्तर से सख्ती बढ़ गई है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रमेश...