देवघर, जून 7 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर एसआर डालमियां रोड निवासी व्यवसायी जगदीश प्रसाद ने 25 हजार रुपए नकद व अन्य कागजात लेकर फरार हो जाने की शिकायत पुलिस से की है। जगदीश प्रसाद ने पुलिस से कहा है कि उसका स्टाफ मधुपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा अवस्थित ब्राह्मण टोला निवासी दीपक कुमार यादव ने तकादा का 25 हजार रुपए नकद समेत बिल और अन्य कागजात लेकर भाग गया है। उसके पिता और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की वह कहीं भाग गया है। स्टाफ के कारनामें से व्यवसायी काफी परेशान है। कहा कि बिल में ग्राहकों का लेन-देन का हिसाब था। उसने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...