मुजफ्फर नगर, जून 11 -- मोबाइल कारोबारी की पैसा का तकादा करने पर प्लानिंग के तहत हत्या की गयी। परचून दुकानदार ने अपने नौकर के साथ मिलकर प्लानिंग की और कारोबारी को बुलाकर शराब पिलाने के बाद सीट बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद छिपाने के इरादे से शव को गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से सोने की चैन, नगदी, स्कूटी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस लाइन मे प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 9 जून को मोबाइल कारोबारी नवीन कुमार मित्तल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। शक के आधार पर पुलिस ने परचून दुकानदार नमन जिंदल निवासी गांधीनगर व उसके नौकर आतिश निवासी गांधीनगर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का जुर्म कब...