प्रयागराज, अप्रैल 5 -- तकादा करने पर एक अधिवक्ता से चेन छिनैती की कोशिश की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने आरोपी विकास कुमार और उसके भाई विनोद के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सिविल लाइंस के लायल रोड निवासी अधिवक्ता अभिमन्यु कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने विकास कुमार को 40 हजार रुपये दिया था। आरोप है कि रुपये मांगने पर उक्त आरोपित ने चेन छीनने की कोशिश की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...