हापुड़, जुलाई 6 -- हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भी हापुड़ पुलिस ने प्लान तैयार किया है। प्रत्येक थाने को निर्देशित कर दिया गया है कि जाने वाले संगर अपनी एंट्री थाने में कराकर जाए और मोबाइल नंबर लिख कर दें। ताकि हापुड़ पुलिस हमेशा आपके संपर्क में रहेगी। एएसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर प्रचार करें कि उनके गांव से जाने वाले शिवभक्त अपने थाने में अपने संगर के एक मुख्य आदमी का पता लिख कर जाएंगे। जिनके साथियों के नाम भी होंगे। इसके साथ ही वे अपना मोबाइल नंबर भी देंगे। हापुड़ पुलिस रेगुलर उनके संपर्क में रहेगी। अगर उत्तराखंड में कोई भी बात होती है तो हापुड़ पुलिस किसी भी तरह वहां संपर्क करके उनका सहयोग कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...