पिथौरागढ़, अगस्त 27 -- धारचूला। अंतरराष्ट्रीय मंडी तकलाकोट में भारत-चीन सीमा व्यापार समिति ने सरकार से रियायती दरों पर दुकान दिए जाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह रोंकली के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम जितेंद्र वर्मा के माध्यम से केंद्रीय विदेश मंत्री और वाणिज्य मंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने तकलाकोट में अंतरराष्ट्रीय कारोबार शुरू होने की पहल पर खुशी जताते हुए कहा कि वर्ष 2019 से कारोबार बंद है। इससे व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है। कहा कि व्यापार शुरू होने से भारतीय व्यापारियों को राहत मिलेगी। उन्होंने इसी वर्ष से व्यापार शुरू करने, व्यापार अवधि को नवंबर माह के अंत तक करने आदि की मांग की है। यहां महासचिव दौलत सिंह रायपा, अरविंद रोकली सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...