अयोध्या, अगस्त 13 -- तारुन। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बालियान के निर्देश पर मंगलवार को सीएचसी तारुन अंतर्गत ग्राम पंचायत तकमीनगंज में गांव निवासी हनुमान प्रसाद गुप्ता के घर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 मरीजों का इलाज किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अंशुमान गुप्ता ने बताया कि वायरल फीवर तथा पेट सम्बन्धित बीमारी को मद्देनजर मरीजो को गांवो में इलाज की सुविधा प्रदान करने का निर्देश सीएमओ ने दिया है। डॉ. विशाल गुप्ता ने मरीजो की जांच सरकारी दवाओं को प्रदान किया। शिविर में विनोद फार्मशिष्ट पांडे, एलटी वार्डब्वाय फूलचंद पांडे, संगिनी सीमा सिंह, आशा पिंकी जायसवाल ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...