उत्तरकाशी, फरवरी 23 -- अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में स्थापित एक्स-रे मशीन को तीन साल होने को है, लेकिन तकनीशियन की नियुक्ति न होने के कारण यह धूल फांक रही है। इससे क्षेत्र के मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें मजबूरन निजी केंद्रों में महंगे दामों पर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि एक्स-रे तकनीशियन की नियुक्ति दो माह पूर्व ही हो चुकी है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि यदि तकनीशियन कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहा है, तो उसकी वेतन रोक दिया जाएगा। वहीं बनचौरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल एक्स-रे तकनीशियन की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो व्यापारी व क्षेत्रवासी स्वास्थ्य केंद्र के एक्स-रे कक्ष के साम...