भागलपुर, जुलाई 12 -- तकनीशियन की कमी से जुझ रहा है पथ परिवहन विभाग बस के ब्रेक डाउन होने पर समय पर नहीं होती है ठीक डिविजनल इंजीनियर के जांच के बाद हुआ है खुलासा भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य पथ परिवहन के भागलपुर और पूर्णिया डिपो में इन दिनों तकनीशियन की घोर किल्लत है। यही वजह है कि किसी भी बस के कहीं भी ब्रेक डाउन होने पर सही समय पर दुरूस्त नहीं हो पा रहा है। इस तरह के खुलासे डिविजनल इंजीनियर के जांच - पड़ताल के बाद सामने आ रहा है। पूर्व के जो भी तकनीशियन है वे नए वाले बीएस सिक्स बस के खराब होने पर उसे ठीक नहीं कर पाते है। इस तरह के मामले प्रकाश में आने के बाद विभागीय स्तर पर तकनीशियन की जरूरत के अनुरूप सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि किसी भी रूट पर अचानक कोई बस ब्रेक डाउन हो जाता है। इ...