लातेहार, मई 20 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के दो विभिन्न वार्डों में संचाचित अटल क्लिनिक लैब तकनीशियन और एनएम के भरोसे है। मात्र बजारटांड़ के अटल क्लिनिकों में एक आयूष डॉक्टर पदस्थापित किए गये है ,जो मात्र आयुर्वेद से संबंधित जांच करते हैं। जिसके कारण मोहल्ले के लोग यहां इलाज कराने से परहेज करते हैं। बता दे कि बड़े अस्पताल पर बढ़ते दबाव को कम करने के उद्देश्य से शहरों में अटल क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है, जहां मरीजों का इलाज और दवाइयां का वितरण मुफ्त में किया जाना है। लेकिन अटल क्लीनिक में पर्याप्त सुविधाएं नहीं रहने के कारण मरीज़ शहरों में जाकर इलाज कर रहे हैं। बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 2 में फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास एक अटल क्लीनिक हैं। वहीं दूसरा अटल क्लिनिक डुरुवा स्टेशन में है। इन दोनों क्लिनिको में ना ह...