लखीसराय, जनवरी 3 -- बड़हिया। जगदम्बा मंदिर के समीप नगर के वार्ड संख्या 12 स्थित वीर भवन में मंगलवार को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। हमारा केंद्र के नाम से संचालित होने वाले इस संस्थान को स्थानीय मातृ फाउंडेशन ने अस्तित्व में लाया है। जिसका उद्घाटन फाउंडेशन की प्रमुख व गेल इंडिया की वरिष्ठ प्रबंधक निकिता वेद ने फीता काटकर किया। उच्चतम न्यायालय के वकील मृणाल माधव की धर्म पत्नी निकिता वेद ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि बहन बेटियों व महिलाओं को तकनीकी ज्ञान से सबल किया जाना ही समय की मांग है। बहन बेटियों की जरूरतों को ध्यान में रख इस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कम्प्यूटर केंद्र की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जो बेटे वीर के सामाजिक सोच की उपज है। जिसे उसने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर समाज को समर्पित करने की...