मेरठ, नवम्बर 5 -- बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल आईबी वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को हुए वार्षिकोत्सव में बच्चों ने उत्साह और प्रतिभा को एक साथ मंच से प्रदर्शित करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ल्यूमिनारा: प्रकाश, प्रज्ञा, प्रगति थीम पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सपने साकार करने के लिए मानव को ऊर्जावान, सकारात्मक और प्रसन्नचित होने का संदेश दिया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। अरुणोदय सोसाइटी की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ.अनुभूति चौहान ने शिक्षा, तकनीक और मानवीय मूल्यों के समन्वय को जरूरी बताते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग समाज की उन्नति और मानवीय संवेदनाओं के संरक्षण के लिए करने की अपील की। विद्यार्थियों ने घूमर, जुगलबंदी, बार्बी डांस, ज़ॉम्बी डांस, रोबोटिक्स डांस और महिषासुर नृत्य जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प...