लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीणों की सेहत की सलामत रखने के लिए तकनीक को बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए लखनऊ में मॉडल ग्रामीण स्वास्थ्य अनुसंधान ईकाई स्थापित करने की जरूरत है। जिसमें किफायती दर इलाज की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किया जाए। यह बातें चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने दी। मंगलवार कैंसर संस्थान में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांक कार्यालय को संबोधित कर रहे थे। निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य योजना में वैज्ञानिक निर्णय बेहद अहम होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक से जोड़ने की जरूरत है। इस दिशा में काफी काम भी चल रहा है। इससे सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है। बीमारियों पर सीधे हमला भी बोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभ...