छपरा, जुलाई 12 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। बिहार सरकार तकनीक से तरक्की की तरफ कार्य कर रही है। सरकार की इसी ड्रीम प्रोजेक्ट की तर्ज पर काम हो रहा है। उक्त बातें बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने हिंदुस्तान बीज भंडार इसुआपुर के परिसर में आयोजित खरीफ महोत्सव सह किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने खेती की नई तकनीक व सरकार द्वारा उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही कई लाभकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खेती के लिए प्रति वर्ष तीन किस्तों में 6 हजार रुपए दिए जाने, डीजल सब्सिडी के माध्यम से किसानों को मदद किए जाने की बात कही। वहीं सुखाड़ और बाढ़ की स्थिति में किसानों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...