कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति की ओर कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार में इनपुट डीलर्स के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. राजीव सिंह, नाबार्ड के डीडीएम अमित कुमार सिन्हा, आत्मा के पूर्व परियोजना निदेशक डॉ. दिवेश कुमार सिंह तथा पीयूष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में वरीय वैज्ञानिक ने कहा कि कृषि इनपुट डीलर्स किसानों के लिए प्रथम पंक्ति के सलाहकार होते हैं। यदि ये डीलर्स वैज्ञानिक जानकारी से युक्त होंगे तो वे किसानों को गलत सलाह देने के बजाय सही तकनीकी मार्गदर्शन दे सकेंगे। उन्होंने डिप्लोमा कोर्स की रूपरेखा और फसल ...