कुशीनगर, अगस्त 19 -- कुशीनगर। आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। यह दिन हमें न सिर्फ तस्वीरों की अहमियत की याद दिलाता है, बल्कि उन फोटोग्राफरों के सफर को भी सामने लाता है, जिन्होंने समय के साथ आई चुनौतियों को स्वीकार किया और तकनीक को अपनाकर खुद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। एक वह दौर था, जब फोटोग्राफी को किसी कला से कम नहीं माना जाता था। उस समय कैमरे भारी-भरकम होते थे और उन्हें संभालना आसान काम नहीं था। तस्वीर खींचने के बाद लंबा इंतजार करना पड़ता था। उसके बाद फोटो तैयार होकर हाथ में आती थी। खासकर छोटे शहरों में लोग फोटो स्टूडियो ही जाया करते थे, क्योंकि वही जगह थी, जहां उनकी खास यादें तस्वीरों के जरिए कैद हो सकती थीं। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो का जमाना था और एक तस्वीर खिंचवाना भी लोगों के लिए खास मौके जैसा होता था। समय बदला और तकनीक ने फोटोग्राफी की ...