मधुबनी, दिसम्बर 23 -- पंडौल, एसं। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, मधुबनी में सार्वभौमिक मानवीय मूल्य विषय पर एक विचारोत्तेजक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिकता, मानवीय संवेदनशीलता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विकास कुमार ने की। कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का समावेश आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनमें सत्य, अहिंसा, करुणा, ईमानदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.मो.इरशाद ने संगोष्ठी की विषयवस्तु प्रस्तुत करते हुए कहा कि सार्वभौमिक मानवीय मूल्य व्यक्ति को न केव...