रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि यह व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निर्माण की सबसे सशक्त आधारशिला है। आज की पीढ़ी को तकनीक और मूल्य आधारित शिक्षा का संतुलन साधते हुए आगे बढ़ना चाहिए, ताकि वे राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान दे सकें। डॉ कन्हैया लाल ने कहा कि छात्रों का भविष्य शिक्षा व्यवस्था पर ही निर्भर करता है। शिक्षा प्रणाली जितनी सुदृढ़ होगी, राष्ट्र का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। वहीं, डॉ मंजु सिंकू ने नई शिक्षा नीति 2020 के मुख्य तत्वों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई...