आगरा, अक्टूबर 27 -- आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा 'मीट एट आगरा-2025' का आयोजन सात से नौ नवंबर को ट्रेड सेंटर, सींगना में किया जाएगा। यह नई तकनीक, नवाचार और वैश्विक ट्रेंड के साथ आगरा को फुटवियर इंडस्ट्री का ग्लोबल हब बनाने की दिशा में अहम कदम होगा। इसमें 250 से ज्यादा एग्जीबिटर्स और 25 हजार से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है। एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि सात नवंबर को प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी मीट एट आगरा के 19वें संस्करण का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा- "भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में आगरा का जूता उद्योग अहम भूमिका निभा रहा है। सरकार और उद्योग-संगठनों के प्रयासों से मौजूदा 26 बिलियन डॉलर के भारतीय फुटवियर बा...