पटना, सितम्बर 27 -- सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा है कि निवेशकों को आकर्षित कर ही बिहार को पूर्वी भारत का आईटी हब बनाया जा सकता है। बिहार आईटी नीति-2024 में वे सभी प्रावधान किये गए हैं, जिससे यह संभव हो सकेगा। तकनीक में तरक्की की ओर से बिहार तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को मंत्री ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में नवनिर्मित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) इकाई में आईटी कम्पनियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। यह एक लाख वर्गफीट में फैला है और इसमें कुल 103 प्लग एंड प्ले की व्यवस्था है। भवन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आईटी मंत्री ने कहा कि निवेशकों को पूंजी निवेश सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी, नेट स्टेट एसजीएसटी प्रतिपूर्ति जैसे कई लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। निवेश का 30 प्रतिशत (अधिकतम 30 करोड़ तक) या ...