बरेली, दिसम्बर 6 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग में आईसीएसएसआर द्वारा वित्तपोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। विश्वविद्यालय के प्रो. एस.बी सिंह ऑडिटोरियम में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत सेमिनार डायरेक्टर प्रो. संतोष अरोड़ा ने किया। संयोजक डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी ने विषय शिक्षा 5.0 में तकनीक और मानवीय मूल्य पर भूमिका प्रस्तुत की। विशिष्ट वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. अमिता गुप्ता ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स पर अत्यधिक निर्भर हो रही है, जिसके कारण विद्यार्थी के वास्तविक विचारों का मूल्यांकन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा कि तकनीक को साधन बनाना चाहिए, साध्य...