पटना, मई 11 -- राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के अवसर पर ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों के समावेश से राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, जिससे बिहार अब आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है। विभाग की ओर से अपनाई गई आधुनिक तकनीकें जैसे जीआईएस स्विचगियर, सब-स्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम, मोनोपोल ट्रांसमिशन टावर, ऑटोमेटेड सिस्टम बैलेंसिंग मैकेनिज्म, जीआईएस आधारित मैपिंग, स्मार्ट प्रीपेड मीटर और डिजिटल भुगतान प्रणाली ने बिजली वितरण और प्रबंधन को सुरक्षित, कुशल और उपभोक्ता-हितैषी बना दिया है। उन्होंने कहा कि जीआईएस स्विचगियर के उपयोग से कम भूमि में सुरक्षित और उच्च दक्षता वाला विद्युत संचरण और वितरण संभव हो पाया है, जबकि एसएएस प्रणाली के तहत राज्यभर के ग्रिड उपकेंद्रों की निगरानी अब स्थानीय और ...