हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- तकनीक के दौर में 'कागज से रोकने चले खनन पर्ची फर्जीवाड़ा हल्द्वानी। जीपीएस, क्यूआर कोड समेत अन्य डिजिटल तकनीक के दौर में भी खनन पर्ची फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विशेष कागज का सहारा लेने की तैयारी है। हैरानी की बात यह है कि खनन का ई-रवन्ना प्रिंट करने के लिए खरीदे जाने वाले इस विशेष कागज पर करीब पांच करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होने का अनुमान है। ऐसे में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के इस आदेश पर सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ जहां सरकारी विभागों को पेपर लैस करने की प्रक्रिया चल रही है, वहीं दूसरी तरफ भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने खनन कार्य कराने वाली एजेंसियों को ई-रवन्ना प्रिंट करने के लिए विशेष और महंगा कागज का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में वन निगम, केएमवीएन और जीएमवीएन को पत्र जारी किया है। भूतत्व एवं खनिकर...