लखीमपुरखीरी, जून 24 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती के प्रचार विभाग की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय मंत्री सहित कई अधिकारी शामिल हुए। कालेज में आयोजित प्रेसवार्ता में इस कार्यशाला के उद्देश्य व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने बताया कि विद्या भारती विद्यालयों का मूल मंत्र छात्रों को शैक्षणिक योग्यता के साथ संस्कार देना है। विद्यालयों से निकलने वाले छात्र समाज के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कार्यशाला हर वर्ष विद्या भारती से संबद्ध कॉलेजों में आयोजित की जाती है। सौरभ मालवीय ने बताया कि 20 जून को विद्या भारती द्वारा नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में वार्षिक राष्ट्रीय प्रेस वार्ता का आयोजन क...