सीवान, सितम्बर 12 -- सीवान, हिप्र। जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर में उर्वरक विक्रेताओं का एसपीपीटी कार्यक्रम के तहत केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान उर्वरक विक्रेताओं के एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में नैनो यूरिया के प्रयोग व इससे फसल को मिलने वाले फायदे के बारे में बताया गया। बताया गया इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विक्रेताओं को नैनो उर्वरकों की जानकारी देना व उनके प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने विक्रेताओं को बताया कि नैनो उर्वरक पारंपरिक उर्वरकों की तुलना में अधिक प्रभावशाली, पर्यावरण अनुकूल व लागत-कम करने वाले होते हैं। नैनो तकनीक द्वारा तैयार किए गए ये उर्वरक पौधों द्वारा आसानी से अवशोषित किए जाते हैं, विक्रेताओं ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया। कार्यक्रम में सा...