अमरोहा, सितम्बर 24 -- हसनपुर। हाकमपुर के एसएलजे डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत सोमवार को टैबलेट्स का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एवं पीसीएस अफसर रामकेश सिंह धामा ने बच्चों को तकनीकी के सही इस्तेमाल का सुझाव दिया। कहा कि लक्ष्य के प्रति सजग रहकर तैयारी करें तो कोई भी परीक्षा आसानी से पास की जा सकती है। कॉलेज अध्यक्ष संजय सिंह भाटी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान संजीव कुमार, गौतम कुमार, राहुल नागर, अंकित कुमार, मनोज कुमार, सुमायला, प्रियंका रितु, सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...