पटना, सितम्बर 12 -- जीएम छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी (प्रेम समूह) की प्रथम बैठक हुई। बैठक में अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। जीएम ने कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने और प्रबंधन में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गई है। रेलकर्मियों की भागीदारी से जहां कर्मचारियों के प्रबंधन में भागीदारी की भावना जागृत होती है। रेल के कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा हो पाती है। हम उन क्षेत्रों को चिह्नित कर प्राथमिकता तय कर पाते हैं, जो साधारणतः रूटीन विषय बन जाते हैं। यूनियन एवं एशोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्य प्रणाली तैयार कर लगातार तकनीक का प्रयोग कर हम रेल सेवा एवं संगठन को प्रभावी बन...