नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा, संवाददाता। कमिश्नरेट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। जन-सहभागिता, तकनीक का उपयोग, प्रवर्तन, जागरूकता, त्वरित कार्रवाई, आईएसटीएमएस से निगरानी तथा समन्वित अभियानों के माध्यम से यातायात प्रबंधन को नई गति प्रदान की गई है। कमिश्नरेट में तेजी से बढ़ते वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था चुनौतीपूर्ण है। यातायात को सुचारू रखने के लिए लगभग 700 यातायात पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं, जो 198 महत्वपूर्ण स्थानों पर दो शिफ्टों में ड्यूटी कर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करते हैं। डीएनडी फ्लाईवे पर जहां प्रतिदिन केवल 70 हजार वाहनों की क्षमता है। वहीं, करीब तीन लाख 60 हजार वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखने के ...