सिद्धार्थ, फरवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव निवासी व भनवापुर ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायक के बैंक खाते से जालसाजों ने अपने को बैंक कर्मचारी बताकर 3.61 लाख रुपये उड़ा लिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी साइबर सेल और पुलिस को देकर मामले मे कारवाई की मांग की है। डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित एकतेदार मेंहदी रिजवी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम उनके मोबाइल पर खुद को बैंक कर्मी बताते हुए एक व्यक्ति ने फोन कर पैन कार्ड आधार से लिंक जानकारी लेते हुए उसके खाते से जालसाजी करके कई किश्तों में 361925 रुपये की निकासी कर ली। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद इसकी जानकारी हुई है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...