पटना, अगस्त 19 -- पंचायती राज संस्थानों में तकनीकी सहायक की नियुक्ति के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। पंचायती राज विभाग ने जिला परिषद की वेबसाइट www.zp.bihar.gov.in पर तकनीकी सहायक की औपबंधिक मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। खगड़िया को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए यह मेधासूची है। तकनीकी सहायक के 942 पदों पन नियुक्ति होनी है। इसके लिए लगभग 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई है। अभ्यर्थी 28 अगस्त तक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को मांगी गयी सभी आवश्यक विवरणी देनी होगी। साथ ही आपत्ति और साक्ष्य को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। पंचायती राज विभाग के अनुसार दर्ज की गयी आपत्तियों के विधि सम्मत निराकरण के बाद अंतिम मेधा सूची जारी होगी।

हिंदी हिन्...