फतेहपुर, मई 9 -- फतेहपुर। बजट के अभाव में मनरेगा के कामों और मैटेरियल भुगतान के साथ कर्मियों का भुगतान भी लंबित चला आ रहा है। महीनों के बकाए पर एक माह के भुगतान से मजदूरों में नाराजगी है। ग्राम पंचायत के कच्चे पक्के कार्यो पर भी ब्रेक लगा है। हालांकि तीन माह से तकनीकी सहायकों का बकाया भुगतान होने की उम्मीद जाग उठी है। जनपद में मनरेगा विभाग के ब्लॉकों की ग्रापं में गरीब तबका मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन दिसंबर से लंबित बकाया जनवरी तक का भुगतान होने से मजदूरों में नाराजगी गहराने लगी है। यहीं नहीं मैटेरियल का भी करोड़ो रुयए के बकाए पर ग्राम पंचायतों में विकास की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। कच्चे पक्के कामों पर ब्रेक लग गया है। वहीं 13 ब्लॉकों में 75 तकनीकी सहायक तैनात है। जो माप से लेकर कामों की प्रगति देखने सहित अन्य काम...