मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता सभी जिलों में तकनीकी सहायक के पद पर नियोजन को लेकर आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। नियोजन प्रक्रिया को लेकर पंचायती राज विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। विभाग के निदेशक ने सभी डीएम को इससे अवगत कराते हुए इसी अनुसार आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है। कहा गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त आवेदन को विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड करते हुए नियोजन की कार्रवाई की जाए। इसे पूरा होने के बाद भी संबंधित आवेदनों को सुरक्षित रूप से कार्यालय में रखा जाए, ताकि कभी भी जरूरत होने पर इसका सत्यापन किया जा सके। नियोजन समिति नौ जुलाई तक मेधा अंकों के आधार पर पैनल तैयार करेगी। नियोजन समिति इसके प्रत्येक पन्ने पर हस्ताक्षर पर निर्धारित समय तक अनिवार्य रूप से वेबसाइट पर अपलोड करेगे, ताकि 10 से...